नितिन गडकरी ने हेलमेटमैन को सड़क सुरक्षा योद्धा से किया सम्मानित
रोड़ टू शिखर सम्मेलन में सड़क सुरक्षा के प्रति देश के नागरिकों को किया गया जागरुक

ग्रेटर नोएडा। सड़क सुरक्षा योद्धा सम्मान से हेलमेट मैन ऑफ इंडिया को सम्मानित किया भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली ताज पैलेस होटल में रोड टू सेफ्टी शिखर सम्मेलन का आयोजन कॉन्टिनेंटल टायर्स टीवी-9 भारतवर्ष की तरफ से आयोजन किया गया था। 2025 तक भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 50 प्रतिशत सड़क हादसों को कम करने का लक्ष्य रखा हुआ है।
सड़क सुरक्षा के प्रति भारत का हर नागरिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बने। आज पूरा विश्व भारत में हो रहे सड़क हादसों के प्रति चिंतित है लेकिन वहीं दूसरी तरफ भारत के करोड़ों नागरिक प्रतिवर्ष लाखों हादसे होने के बावजूद भी अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझ पा रहे हैं।
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को दोषपूर्ण बताते हुए अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निर्वहन ना करने की वजह से आज इतनी मौतें हो रही हैं।
मीडिया बंधुओं से एक अपील की ऐसे अधिकारी एवं मंत्रियों एक्सपोज करे जो सड़क हादसों को रोकने में अपने कर्तव्यों का पालन अच्छे से नही कर रहे हैं। कार्यक्रम में हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई, जो एक आम नागरिक होकर ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दे चुके हैं।
इन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए छोटे बच्चों में शिक्षा और बड़ों में सुरक्षा का भाव पैदा किया।


