नितिन गडकरी और तेजस्वी यादव ने एक-दूसरे को जमकर सराहा, तो मिटती दिखीं भाजपा और राजद की दूरियां
भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल की राजनीति एक-दूसरे का विरोध करने की है

पटना। भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल की राजनीति एक-दूसरे का विरोध करने की है। दोनों दलों के नेता एक-दूसरे को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ते। लेकिन, सोमवार का नजारा ऐसा नहीं था।
बिहार के रोहतास जिले में झारखंड से जोड़ने वाले पुल के शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक-दूसरे की इतनी तारीफ की, कि कार्यकर्ता भी चक्कर में पड़ गए।
तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी को विकास का दूसरा नाम बताया। उन्होंने कहा कि काम करने वाले का गुणगान हर जगह होता है, चाहे उसकी विचारधारा कुछ भी हो। तेजस्वी ने गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि इनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। उ
न्होंने बिहार की योजनाओं के लिए नितिन गडकरी की दरियादिली की तारीफ करते हुए कहा कि वे पार्टी नहीं, बल्कि विकास के लिए काम करते हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी तेजस्वी यादव से विकास की उम्मीद जताई।
उन्होंने तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जलमार्ग की काफी संभावना है। वे चाहते हैं कि पटना में पानी से उड़ान भरने वाला जहाज उड़ान भरे। उन्होंने तेजस्वी को कहा कि आप सड़कों की योजनाएं लेकर आएं, सभी को पूरा किया जाएगा।
एथेनाल को ईधन के रूप में बढ़ावा देने के लिए भी गडकरी ने तेजस्वी यादव से आगे आने की अपील की। तेजस्वी यादव पहले भी नितिन गडकरी की तारीफ करते रहे हैं। बतौर बिहार का उप मुख्यमंत्री अपने पहले कार्यकाल में भी तेजस्वी यादव नितिन गडकरी के साथ मंच साझा कर चुके हैं।
वे तब भी बिहार की योजनाओं को लेकर नितिन गडकरी से मिलने जाते थे। नितिन गडकरी की तारीफ करने वाले तेजस्वी यादव विपक्ष के ऐसे अकेले नेता नहीं हैं।


