Top
Begin typing your search above and press return to search.

नितिन चौधरी ने संभाला उत्तर रेलवे के नए मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का कार्यभार

 उत्तर रेलवे के मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, आईटी नितिन चौधरी ने आज उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया

नितिन चौधरी ने संभाला उत्तर रेलवे के नए मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का कार्यभार
X

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, आईटी नितिन चौधरी ने आज उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

इनसे पहले नीरज शर्मा इस पद पर कार्यरत थे। इंडियन रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा के वर्ष 1986 बैच के अधिकारी, चौधरी को रेलवे की इंजीनियरिंग परिचालन और आईटी क्षेत्रों में कार्य करने का लगभग 30 वर्षों का व्यापक अनुभव है। रेलवे में अनेक प्रमुख पदों में रहते हुए चौधरी रेल मंत्रालय में ईडीएमई विकास रहे और कई आधुनिक तकनीक के लिए काम किया।

इससे पूर्व उन्होंने आरडीएसओ लखनऊ, मुख्य कारखाना इंजीनियर व्हील और रेल व्हील फैक्टरी बंगलौर में मुख्य सर्तकता अधिकारी पर कार्य किया है। यांत्रिक विभाग के अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए चौधरी ने भाप के इंजनों से यांत्रिक, इलैक्ट्रिक इंजनों तक के सफर में होने वाले प्रमुख तकनीकी बदलावों तथा उससे जुड़े चालक दलों, कर्मचारियों को नई तकनीक के अनुरूप ढ़ालने में तथा उनके कुशल प्रबन्धन में अग्रणी भूमिका निभाई।

आरडीएसओ में कार्य करते समय उन्होंने सैल्फ जेनेरेटिंग एलएचबी डिब्बों के आयात तथा तकनीक के स्थानांतरण के दौरान हाई स्पीड एलएचबी डिब्बों के डायनमिक बिहेवियर का अध्ययन किया। तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुएए इन्होंने परिचालन के लिए प्रणाली के डिजिटलाईजेशन एवं अपग्रेडेशन के माध्यम से भारतीय रेलवे पर पहली बार ईएमयू रेलगाड़ी के लिए एयर स्प्रिंग के भारतीय डिजाइन तैयार किए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it