Begin typing your search above and press return to search.
निठारी कांड के 10वें केस में भी सुरेंद्र कोली को मौत की सजा
नोएडा के निठारी गांव में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या के नौ मामलों में मौत की सजा पा चुके सुरेंद्र कोली को आज दुष्कर्म और हत्या के दसवें मामले में भी सजा-ए-मौत सुनाई गई

गाजियाबाद। नोएडा के निठारी गांव में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या के नौ मामलों में मौत की सजा पा चुके सुरेंद्र कोली को आज दुष्कर्म और हत्या के दसवें मामले में भी सजा-ए-मौत सुनाई गई।
यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने नोएडा के उद्योगपति मोनिंदर सिंह पंधेर के नौकर कोली के खिलाफ सजा सुनाई।
2005-06 में 16 लड़कियों की दुष्कर्म के बाद हत्या तथा कुछ मामलों में नरभक्षण के दोषी कोली को इससे पहले नौ मामलों में मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। तीन मामलों में पंधेर भी आरोपी था और उसे मौत की सजा सुनाई गई थी लेकिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक मामले में उसे बरी कर दिया।
दिसंबर 2006 में नोएडा के निठारी गांव में पंधेर के घर के पीछे नाले से मानव-अवशेष मिलने पर जघन्य हत्याओं का यह मामला प्रकाश में आया था।
Next Story


