निठारी कांड मामले की सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई
सीबीआई के विशेष जज पवन कुमार तिवारी की अदालत में शुक्रवार को निठारी कांड के एक मामले की शुक्रवार को सुनवाई हुई
गाजियाबाद। सीबीआई के विशेष जज पवन कुमार तिवारी की अदालत में शुक्रवार को निठारी कांड के एक मामले की शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस दौरान आरोपी सुरेंद्र कोली द्वारा पिछली सुनवाई पर दी गई गवाहों को पेश करने की अर्जी पर अदालत ने सुनवाई की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 31 अक्टूबर की तारीख नियत की है।
विशेष लोक अभियोजक जेपी शर्मा ने बताया कि निठारी कांड के एक मामले में शुक्रवार को आरोपी सुरेंद्र कोली और मोङ्क्षनदर ङ्क्षसह पंधेर कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश हुए, जबकि तीसरी आरोपी निरीक्षक सिमरजीत कौर पेश नहीं हुई। उनके अधिवक्ताओं ने अदालत में पेश न होने को लेकर हाजिर माफी का प्रार्थना पत्र दिया। निठारी कांड के इस मामले में उपरोक्त तीनों आरोपी हैं। विशेष लोक अभियोजक के मुताबिक पिछली सुनवाई पर सुरेंद्र कोली ने गवाहों को पेश करने की दो अर्जियां दी थीं।
शुक्रवार को लंबित अर्जियों पर सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक ने विरोध करते हुए अदालत को बताया कि गवाहों को दोबारा पेश कराकर आरोपी अदालत का समय खराब करना चाहता है। इसके पीछे आरोपी की मंशा मुकदमे की त्वरित कार्रवाई को आगे बढ़ने से रोकने की है। लिहाजा इन अर्जियों को खारिज किया जाना चाहिए।


