ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नीशु चन्द्राकर के नाम पर सर्वसम्मति बनी
ब्लाक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण के संगठन चुनाव की प्रक्रिया समझाने पार्टी की ओर से अधिकृत बीआरओ ने 11 सितम्बर सोमवार को कांग्रेस भवन में बैठक ली
धमतरी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण के संगठन चुनाव की प्रक्रिया समझाने पार्टी की ओर से अधिकृत बीआरओ ने 11 सितम्बर सोमवार को कांग्रेस भवन में बैठक ली।
कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से दोबारा नीशू चन्द्राकर को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की बात रखी। बीआरओ दिलीप पटेल ने कार्यकर्ताओ को बताया कि बूथ स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के 1-1 पद का चुनाव होगा। 10 सदस्य और एक ब्लाक प्रतिनिधि बनाए।
इसके बाद ब्लाक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और 13 सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज महावर की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और निवृत्तमान ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें।
संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि निवृत्तमान ब्लाक अध्यक्ष नीशु चन्द्राकर को पुन: ब्लाक की कमान सौंपी जाए। उनके नेतृत्व में संगटन मजबूत हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र के चुनावो में पार्टी को जीत मिली है। कई आंदोलन उनकी अगुवाई में हुआ। बैठक में आम सहमति बनाते हुए पुन: नीशु चन्द्राकर को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया।
निर्णय को रजिस्टर में लिखकर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए। रिजस्टर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा।
बैठक में जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय देवांगन, राजेश चन्द्राकर, स्वतंत्र कौशल, दामोदर पुरी गोस्वामी, अशोक देवांगन, बिसेलाल साहू, जीवराखन साहू, कृष्णा मरकाम, मोहन जागड़े, मनोहर पटेल, लीलाराम साहू, भरत देवांगन, चैतराम साहू, घनश्याम साहू, खूबलाल साहू, बलराम पटेल, पवन ध्रुव, लक्ष्मीकांत साहू, पूरण जांगड़े, मानसिंह ध्रुव, संदीप ध्रुव, लक्ष्मी साहू, हरीश साहू, मोहन साहू, नीलकंठ साहू, सुरेन्द्र पांडे, सत्यवान ध्रुव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


