शहीद जवान औरंगजेब के परिजनों से मिली निर्मला सीतारमण
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आतंकवादियों के हमले में मारे गये सेना के जवान आैरंगजेब के परिजनों से मिलने के लिए कल पुंछ में उनके पैतृक गांव जायेंगी

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आतंकवादियों के हमले में मारे गये सेना के जवान आैरंगजेब के परिजनों से मिलने के लिए कल पुंछ में उनके पैतृक गांव जायेंगी।
राइफलमैन औरंगजेब की पिछले सप्ताह आतंकवादियों ने अपहरण कर बर्बर हत्या कर दी थी। औरंगजेब ईद पर छुट्टी लेकर घर जा रहे थे और रास्ते में ही आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार सीतारमण कल सुबह श्रीनगर रवाना होंगी और पुंछ जिले की मेंधर तहसील स्थित औरंगजेब के पैतृक गांव जाकर उनके परिजनों से मिलेंगी। इसके बाद वह सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगी।
इससे पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी सोमवार को ही शहीद जवान के घर जाकर उनके पिता तथा अन्य परिजनों से मुलाकात की थी। जनरल रावत ने शहीद जवान के पिता को आश्वासन दिया था कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। औरंगजेब के पिता भी सेना से सेवानिवृत हैं।


