Begin typing your search above and press return to search.
निर्मला सीतारमण ने1700 करोड़ रूपये के 2 रक्षा सौदों को मंजूरी दी
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1700 करोड़ रूपये से अधिक के दो रक्षा सौदों को आज मंजूरी दी जिनमें वायु सेना के लिए लक्ष्य निर्देशित बम और बराक मिसाइलों की खरीद शामिल है।

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1700 करोड़ रूपये से अधिक के दो रक्षा सौदों को आज मंजूरी दी जिनमें वायु सेना के लिए लक्ष्य निर्देशित बम और बराक मिसाइलों की खरीद शामिल है।
एक महत्वपूर्ण सौदे में रूस से 240 लक्ष्य निर्देशित बमों की खरीद को हरी झंडी दिखाई गयी है जिसपर 1254 करोड रूपये की लागत आयेगी।
वायु सेना लंबे समय से इस तरह के बमों की कमी से जूझ रही थी और ये बम मिलने के बाद उसकी मारक क्षमता काफी हद तक बढ जायेगी।
दूसरे सौदे में इजरायल की मेसर्स राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम लिमिटेड से 131 बराक मिसाइल खरीदी जायेंगी । इनकी खरीद पर 460 करोड रूपये की लागत आयेगी । सतह से हवा में मार करने वाली ये मिसाइल पोत रोधी मिसाइलों के खिलाफ मिसाइल रोधी प्रणाली का काम करेगी।
Next Story


