निर्मला सीतारमण ने किया 500 खनिज ब्लॉक की नीलामी का एलान
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को खनिज क्षेत्र में सुधारों की घोषणा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहन दिया जाएगा और 500 खनिज ब्लॉक की नीलामी पारदर्शिता के साथ की जाएगी

नई दिल्ली । वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को खनिज क्षेत्र में सुधारों की घोषणा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहन दिया जाएगा और 500 खनिज ब्लॉक की नीलामी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।
2️⃣
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 #MaskYourself 😷 (@PIBMumbai) May 16, 2020
500 mining blocks to be offered through open transparent mechanism
Many investors had left India due to earlier mismatched policy
- FM #NirmalaSitharaman #AatmaNirbharEconomy pic.twitter.com/OVlQtzQtWY
उन्होंने बॉक्साइट और कोयले की खनन के लिए संयुक्त रूप से ब्लॉकों की नीलामी करने की बात कही।
कोरोनावायरस के प्रकोप से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से देश की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की चौथी कड़ी के उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि इससे खनन को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने खनिज सूचकांक यानी मिनरल इंडेक्स बनाने की भी धोषणा की।


