Top
Begin typing your search above and press return to search.

निर्भया फंड से दिल्ली की 6350 बसों में लगाए जाएंगे कैमरे

दिल्ली सरकार ने निर्भया फंड से दिल्ली की 6350 सरकारी व क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना को मंजूरी दे दी है

निर्भया फंड से दिल्ली की 6350 बसों में लगाए जाएंगे कैमरे
X

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने निर्भया फंड से दिल्ली की 6350 सरकारी व क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना को मंजूरी दे दी है।

दिल्ली परिवहन निगम को अधिकृत करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने तय किया है कि सभी सरकारी व क्लस्टर बसों के लिए वह टेंडर प्रक्रिया पूरी करे। इस योजना पर करीबन 140 करोड़ रूपए खर्च होने के अनुमान हैं और यह राशि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। अब डीटीसी टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रबंधक की नियुक्ति करेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में तय हुआ कि सीसीटीवी कैमरों के लगाए जाने के बाद महिलाओं और यात्रियों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सकेगा। इससे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित किया जा सकेगा। इस बाबत केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सीसीटीवी की बाबत दिशा निर्देश बनाए हैं और नेशनल लेवल व्हीकल सिक्योरिटी एंड ट्रैकिंग सिस्टम के अंतर्गत जो कैमरों की जो विशेष निर्देश दिए हैं उनसे बेहतर गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाएगा। इन बसों में आधुनिक तकनीक वाले कैमरों को लगाया जाएगा और इसके साथ ही पांच वर्ष के रखरखाव को भी सुनिश्चित किया जाएगा।

निर्णय के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने उम्मीद जताई कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षित सफर का जहां अहसास होगा। बता दें कि वर्ष 2015-16 के बजट में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी डीटीसी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का ऐलान किया था। इसके बाद जांच के तौर पर राजघाट व सरोजनी नगर बस डिपो की करीबन 200 बसों में कैमरे लगाए थे और इन कैमरों में 15 दिन व आवश्यकता होने पर इससे अधिक समय तक की फुटेज रखी जाती है। इस बाबत राज्य सरकार ने कई बैठकें कर यह प्रयास किया कि कैमरों को लगवाने का कार्य निर्भया फंड से किया जा सके।

बता दें कि दिसम्बर 2012 में चलती बस में गैंगरेप की शिकार हुई 'निर्भया’के नाम पर गठित किया गया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it