भारत लाया जाएगा नीरव मोदी, लंदन कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।

नई दिल्ली। भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।
आज गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक से करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में वांछित हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर लंदन की एक अदालत ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने साफ कहा कि भारत की तरफ से दिए घए सभी साक्ष्य पूर्णत: सत्य हैं। कोर्ट ने नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पित किए जाने को अपनी मंजूरी दे दी है।
कोर्ट ने भारत की न्यायपालिका की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की न्यायपालिका निष्पक्ष है। वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज सैमुअल गोजी ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया। उन्होंने कहा नीरव मोदी की ओर से दिए कई बयान आपस में मेल नहीं खाते हैं. पहली नजर में सबूत नीरव के खिलाफ जाते हैं। इसलिए नीरव मोदी के इस केस में निर्दोष होने के सबूत नहीं मिलते।
कोर्ट ने कहा कि सबूतों के आधार पर नीरव मोदी को दोषी ठहराया जा सकता है। सैमुअल गूजी ने कहा कि नीरव मोदी और बैंक के अधिकारियों सहित अन्य लोगों के बीच स्पष्ट रूप से संबंध थे।
आपको बता दें कि लंदन कोर्ट ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का आदेश देते हुए उसको फैसले के खिलाफ अपील करने की इजाजत दे दी है।


