Top
Begin typing your search above and press return to search.

हर आंगन योग थीम पर नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का होगा आयोजन

आगामी 21 जून को वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने में सशक्त माध्यम के रूप में हर आंगन योग थीम पर आधारित नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में सुबह 6-30 बजे से 8-00 बजे तक जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

हर आंगन योग थीम पर नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का होगा आयोजन
X

ग्रेटर नोएडा। आगामी 21 जून को वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने में सशक्त माध्यम के रूप में हर आंगन योग थीम पर आधारित नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में सुबह 6-30 बजे से 8-00 बजे तक जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने जनसामान्य का आह्वान किया है कि नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आम जनमानस सादर आमंत्रित हैं। अतः आम जनमानस कार्यक्रम में निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करते हुए आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाएं।

जिला कारागार एवं पीएसी सूरजपुर में होगा योग कार्यक्रम

हर आंगन योग थीम पर आधारित नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत 15 से 20 जून तक आयोजित हो रहे योग सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को तहसील सदर, ब्लॉक बिसरख, बलिस हेल्थ विलेज, ब्रह्मकुमारी आश्रम, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भाई पुर तथा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सुबह 7 से 8 बजे तक योग कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें योग प्रशिक्षकों के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को योग करने के लाभों से अवगत कराते हुए उनको योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर जनसामान्य ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए योग कार्यक्रम का लाभ उठाया।

Har Aangan Yoga.jpg

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार केम ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के नेतृत्व में 18 जून को जिला कारागार एवं पीएसी सूरजपुर में योग कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। उन्होंने जन सामान्य का आह्वान किया कि आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योग कार्यक्रम का लाभ उठाएं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it