कार की टक्कर से नौ साल का बच्चा घायल, ग्रामीणों ने किया हंगामा
परीचौक के पास अज्ञात कार ने एक 9 साल के मासूम को टक्कर मारकर घायल कर दिया

ग्रेटर नोएडा। परीचौक के पास अज्ञात कार ने एक 9 साल के मासूम को टक्कर मारकर घायल कर दिया। कार सवार मौके से फरार हो गया। बच्चे को घायल अवस्था में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण से कई बार फुटओवर ब्रिज की मांग की गई है।
लेकिन प्राधिकरण कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्राधिकरण की चुप्पी के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत किया।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, जिला बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के शामली गांव निवासी हरेन्द्र सिंह का 9 वर्षीय पुत्र यश अपनी ननिहाल तुगलपुर गांव आया हुआ था।
परीचौक के पास स्थित गांव के कुलदेवता का झंडे वाले बाबा का मंदिर स्थित है। मंदिर पर शनिवार को मंदिर पर भंडारा एवं प्रसाद वितरण हो रहा था। यश भी मंदिर के लिए जा रहा था।
सड़क पार करते समय एक अज्ञात कार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में यश बुरी तरह घायल हो गया, जबकि आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
हादसे से गुस्साएं ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया और सड़क पर बैठ गए। लोगों का कहना है कि लोग प्राधिकरण से कई बार एफओबी की मांग कर चुके हैं। एफओबी के अभाव में कई बार खतरनाक हादसे हो चुके हैं। मंदिर आने जाने में ग्रामीणों को परेशानी होती है।
सूचना पाकर पुलिस और प्राधिकरण के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस एवं प्राधिकरण के अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।


