स्कूल के लैब में विस्फोट से 3 छात्र और 1 शिक्षक घायल
बिहार में पूर्वी चम्पारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर गांव स्थित स्कूल की लैब में आज विस्फोट से नौ छात्र और एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चम्पारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर गांव स्थित स्कूल की लैब में आज विस्फोट से नौ छात्र और एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्कूल की प्रयोगशाला में नौवीं कक्षा के छात्रों के केमेस्ट्री के प्रैक्टिकल के दौरान हुए रासायनिक विस्फोट में विद्यालय के नौ छात्र और एक शिक्षक घायल हो गये। घायलों को तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन छात्रों को बेहतर इलाज के लिये पटना भेजा गया है।
सूत्रो ने बताया कि यह घटना उस समय हुयी जब स्कूल में नवमी कक्षा के छात्र शिक्षक धनंजय कुमार के साथ प्रयोगशाला में केमेस्ट्री का प्रयोग कर रहे थे ।इसी दौरान छात्रों द्वारा सोडियम क्लोराइड में अधिक पानी डालने के कारण रासायनिक विस्फोट हो गया जिसमें छात्र शास्वत राज , रोहित राज , शरद रवीर , अंकित मिश्रा , अमन सिह , संदीप कुमार , रमन किशोर , वशीर एकवाल सत्य प्रकाश तिवारी और शिक्षक धनंजय कुमार घायल हो गये।


