सडक हादसे में नौ लोगों की मौत, रूपाणी ने जताया शोक
गुजरात में बनासकांठा जिले के दांता क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में आठ महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य लोग घायल हो गए

पालनपुर। गुजरात में बनासकांठा जिले के दांता क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में आठ महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य लोग घायल हो गए।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है तथा जिला प्रशासन को पीड़ितों को सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि अंबाजी-दांता राजमार्ग त्रीशुलिया घाट के हनुमान जी के मंदिर के निकट शाम को एक जीप अचानक बेकाबू होकर पलट गए। हादसे में जीप सवार वडगाम तालुका के भलगांव निवासी आठ महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए। सभी अंबाजी दर्शन करके जीप से अपने-अपने घरों की ओर वापस लौट रहे थे। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


