सुरक्षा एजेंसी के नौ लाख हड़पे
मुरादनगर सुरक्षा एजेंसी के निदेशक ने थाने में तहरीर देकर मंजू जे होम्स प्राइवेट लिमिटेड पर नौ लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है
गाजियाबाद। मुरादनगर सुरक्षा एजेंसी के निदेशक ने थाने में तहरीर देकर मंजू जे होम्स प्राइवेट लिमिटेड पर नौ लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कमांडों सुरक्षा एजेंसी के निदेशक नरेन्द्र कुमार भाटी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी एजेंसी काफी समय से गांव मोरटा स्थित मंजू जे होम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सिक्योटरी का काम देखती है।
चार माह से वेतन न देने पर गत 15 सितम्बर को सुरक्षा एजेंसी ने अपने गार्ड वापस बुला लिए। नरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि कम्पनी पर नौ लाख बाइस हजार रुपए बकाया है। पेमेंट मांगने पर कंपनी का मालिक अभद्र व्यवहार करता है। थानाप्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी
मुरादनगर रावली रोड निवासी मनीष की मुलाकात आठ माह पहले दिल्ली निवासी दो व्यक्तियों से हुई थी। उन्होंने रेलवे विभाग में नौकरी लगवाने के लिए पांच लाख रुपए मांगे। काफी समय बाद जब नौकरी नहीं लगी तो मनीष ने उन्हें फोन किया। तीन दिन पहले जब युवक उनके घर पहुंचकर पैसे मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी।
एटीएम कार्ड बदलने के नाम पर दस हजार की ठगी
खोड़ा के प्रताप विहार में रहने वाली एक युवती से एटीएम कार्ड नवीनीकरण के बहाने 10 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बदमाश ने बैंककर्मी बनकर युवती से उसके बैंक खाते की जानकारी ली, फिर ऑनलाइन खरीदारी कर वारदात को अंजाम दिया। प्रताप विहार निवासी सोनम चौबे वैशाली स्थित एक कंपनी में कार्यरत हैं। सोनम ने बताया कि शनिवार को उनके पास एक युवक का फोन आया। युवक ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए एटीएम कार्ड की वैधता समाप्त होने की जानकारी दी।
इस दौरान युवक ने उनसे कहा कि अगर वह अपने बैंक खाते की जानकारी दें, तो वह तुरंत एटीएम कार्ड का नवीनीकरण कर देगा। युवक की झांसे में आकर उन्होंने अपने बैंक खाते की जानकारी उसे दे दी। रविवार सुबह उनके मोबाइल पर मैसेज आए थे। मैसेज देखा तो हैरान रह गई। उनके बैंकखाते से 10 हजार रुपए की खरीदारी की गई थी। सोनम ने खोड़ा थाने में मामले की शिकायत दी है। पुलिस आरोपी युवक का नंबर सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है।


