बिहार में हथियार के साथ नौ अपराधी गिरफ्तार
बिहार में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लंगरीपाकड़ चौक के निकट से पुलिस ने कल रात नौ अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया

हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लंगरीपाकड़ चौक के निकट से पुलिस ने कल रात नौ अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लंगरीपाकड़ चौक के निकट एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
इसी आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये लंगरी पाकड़ चौक के निकट घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर नौ अपराधियों को धर दबोचा।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विश्वजीत कुमार , नीरज कुमार , मनीष कुमार , रामनाथ महतो ,संदीप कुमार , नईम अंसारी , अमन कुमार , चंदन तिवारी और रवि कुमार के रूप में की गयी है।
पुलिस ने उनके पास से तीन देशी पिस्तौल , कुछ कारतूस ,तीन मोबाइल ,चार मोटरसाइकिल और एक पिकअप वैन बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पुलिस को लूट ,डकैती और रंगदारी समेत कई आपराधिक मामलों में लंबे समय से तलाश थी।
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


