नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के नौ कोच पटरी से उतरे
नागपुर से मुंबई आ रही 12290 दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के नौ डिब्बे कल्याण-इगतपुरी सेक्शन के आसनगांव और वासिन्द के बीच आज सुबह पटरी से उतर गए

मुंबई। नागपुर से मुंबई आ रही 12290 दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के नौ डिब्बे कल्याण-इगतपुरी सेक्शन के आसनगांव और वासिन्द के बीच आज सुबह पटरी से उतर गए।
हालांकि इस दुर्घटना में पांच लाेगों को मामूली चोटें आने के अलावा कोई हताहत नहीं हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ट्रेन के इंजन एवं नौ कोच सुबह छह बजकर 36 मिनट पर आसनगांव एवं वासिन्द के बीच पटरी से उतर गये।
18 एलएचबी कोचों की इस गाड़ी की दुर्घटना में पांच लोगों को मामूली चोटें आने की खबर है हालांकि रेलवे के अनुसार कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और यात्रियों को अन्य गाड़ी से मुंबई रवाना किया जा रहा है। रेलमार्ग से पटरी से उतरे कोचों को हटाने का काम शुरू हो गया है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी महाप्रबंधक एवं उच्चाधिकारियों से निरंतर संपर्क में हैं।
यह गाड़ी नागपुर से कल रात अपने निर्धारित समय आठ बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई थी और सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर गाड़ी ने आसनगांव स्टेशन छोड़ा था। तीन मिनट बाद ही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
दुर्घटनास्थल से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन करीब 80 किलोमीटर दूर है।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि पिछले 48 घंटे से मुंबई और उसके आस-पास के इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ से भूस्खलन का मलबा रेलवे लाइन पर गिरने से यह दुर्घटना हुई है।
हालांकि रेलवे अधिकारियों ने कोई पुष्टि नहीं की है। रेलवे ने इस दुर्घटना को लेकर हेल्पलाइन स्थापित कीं हैं जो इस प्रकार हैं:- मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 022-22694040 कल्याण 0251-2311499 दादर 022-24114836 नागपुर 0712-2564342 दुर्घटना के कारण मध्य रेलवे की नासिक एवं पुणे की ओर जाने वाली गाड़ियाें एवं लोकल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ हैं।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।


