पेट्रोल पंप पर लूटकांड, हत्या मामले में नौ गिरफ्तार
पेट्रोल पंप पर हुई लूटपाट और हत्या के मामले में पुलिस ने वैशाली थाना क्षेत्र में बैजनाथपुर गांव के आम के बागीचे में छापेमारी कर नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में करीब एक सप्ताह पूर्व पेट्रोल पंप पर हुई लूटपाट और हत्या के मामले में पुलिस ने वैशाली थाना क्षेत्र में बैजनाथपुर गांव के आम के बागीचे में छापेमारी कर नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप लूटपाट और हत्या मामले के वांछित बैजनाथपुर गांव में आम के बागीचे में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर त्वरित करते हुये कल देर रात की गई छापेमारी में कुल नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से पांच मोटरसाइकिल, तीन देशी पिस्तौल, 19 कारतूस और 11 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में उपेंद्र राम, सोनू कुमार, बिट्टू कुमार, अभिषेक कुमार, जयप्रकाश भगत, मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार और सच्चिदानंद पटेल शामिल हैं। इनमें से सात मुजफ्फरपुर जिले और दो वैशाली जिले के रहने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 09 अप्रैल को वैशाली थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने लूटपाट की थी और विरोध करने पर एक पेट्रोलपंप कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।


