Begin typing your search above and press return to search.
एयरफोर्स के लिए मुसीबत बनी नील गाय, अब ऐसे होगा समस्या का हल
जंगली जानवरों की आवाजाही वायु सेना को परेशान किए हुए हैं। खासकर नीलगाय यहां के लिए मुसीबतें पैदा कर रही है। महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन के अलग-अलग परिसर में इसकी उपस्थिति वायु सेना के अफसरों को परेशानी में डाले हुए हैं

ग्वालियर: देश के अत्यंत महत्वपूर्ण महाराजपुरा स्थित वायु सेना स्टेशन में नीलगाय मुसीबत बन गई हैं। वायु सेना स्टेशन में लगभग 200 नीलगाय वायु सेना की परेशानी का सबब बन गई है। इन्हें वहां से हटाने के लिए कई बार वायु सेना के अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों से पत्राचार किया है। लेकिन अब तक इन नील गायों को हटाया नहीं जा सका है। नीलगाय वायुसेना स्टेशन में रनवे पर विचरण कर वायुसेना के लड़ाकू विमानों के सामने आकर उनके लिए खतरा पैदा कर रही हैं।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है, महाराजपुरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर नील गायों को हटाने के लिए विभिन्न तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि इन्हें इस क्षेत्र से शिफ्ट कर जंगल में छोड़ा जाए। कोशिश तो यह भी है कि नील गायों को कूनो अभ्यारण में छोड़ दिया जाए। वन विभाग इस पर मंथन कर रहा है। वन विभाग का कहना है जल्द ही नील गायों की समस्या का उचित निराकरण किया जाएगा। आपको बता दें कि यह कई मायनों में बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण वायु सेना स्टेशन है। यहां जंगली जानवरों की आवाजाही वायु सेना को परेशान किए हुए हैं।
खासकर नीलगाय यहां के लिए मुसीबतें पैदा कर रही है। महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन के अलग-अलग परिसर में इसकी उपस्थिति वायु सेना के अफसरों को परेशानी में डाले हुए हैं। फिलहाल इसके निराकरण के लिए एयरफोर्स स्टेशन के ऑफिसर और वन विभाग के अधिकारी जमीनी स्तर पर होमवर्क करने जुटे हुए हैं। इससे पहले नील गायों को मारने का भी प्लान बनाया गया था लेकिन बाद में वन्य प्राणी होने की वजह से इस पर सहमति नहीं बन पाई।
Next Story


