निक्की हेली ने ट्रंप के अफेयर की अफवाहों को अपमानजनक बताया
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने अफेयर की अफवाहों को बेहद अपमानजनक और घिनौना बताया है।

न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने अफेयर की अफवाहों को बेहद अपमानजनक और घिनौना बताया है।
इन अफवाहों की शुरुआत तब हुई जब 'फायर एंड फ्यूरी' किताब के लेखक माइकल वुल्फ ने पिछले हफ्ते एचबीओ पर“एक कार्यक्रम “रियल टाइम विद् बिल माहेर” के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि वह इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है कि ट्रंप का एक महिला से अफेयर है।
उन्हाेंने अपनी किताब में इसका ज़िक्र किया है कि राष्ट्रपति अपने विमान एयरफोर्स वन में निक्की के साथ काफी समय बिता रहे हैं और भविष्य में राष्ट्रीय राजनीति में उनका भविष्य संवारते देखे जा सकते हैं।
वुल्फ ने अपनी किताब में साथ ही लिखा था कि निक्की हेली ट्रंप सरकार में काफी प्रभावशाली चेहरा हैं।
हेली ने एक कार्यक्रम “पोलिटको” काे दिए साक्षात्कार में इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि इस तरह की बातें केवल प्रतीकात्मक हैं और हर उन सफल महिलाओं को इस तरह की अफवाहों का सामना करना पड़ता है, जो सत्ता के गलियारों में अपनी जगह खुद बनाती हैं।
उन्होंने कहा“ निश्चित तौर पर यह बिल्कुल भी सच नहीं है।
”
उन्हाेंने कहा “ मैनें अपने जीवन में हर कदम पर यह महसूस किया है कि अगर आप अपना काम बेहतर तरीके से करते हैं और उसके बारे में बात भी करते हैं तो कुछ लोगों को यह कतई बर्दाश्त नहीं होता और वो आपको किसी भी तरह से नीचे गिराने की कोशिश करते हैं।
इसके लिए वे अाप पर हर तरह से आरोपों की बौछारें करते हैं चाहे वे झूठ ही क्यों न हों और उनका मकसद आपकी छवि को धूमिल करना होता है।
”
हेली ने कहा“मेरे और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कभी भी रोमांटिक संबंध नहीं रहे।
” हेली ने वुल्फ के इस आरोप को भी खारिज किया कि वो ट्रंप के साथ उनके हवाई जहाज या ओवल ऑफिस में अकेले समय बिताती थी।
हेली ने कहा “मै सिर्फ एक बार ट्रंप के साथ 'एयर फोर्स वन' पर थी और उस समय भी कमरे में काफी लोग थे लेकिन वुल्फ ने जो कहा है कि मैं अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में अोवल में उनसे बात कर रही थी तो यह सच नहीं है क्याेंकि मैं कभी भी उनसे अकेले में नहीं मिली और जब इस तरह की बातें होती हैं तो दिक्कत तो होती ही है।
गाैरतलब है कि हेली का जन्म पंजाब के अमृतसर जिले में हुआ था और उनका असली नाम निमरत निक्की रंधावा है।
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय से उनके पिता को स्काॅलरशिप मिलने के बाद उनका परिवार कनाडा चला गया था।


