रोनाल्डो पर लगे दुष्कर्म के आरोप से नाइकी परेशान
खेल संबंधी उपकरण एवं परिधान निर्माता कंपनी नाइकी ने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगे दुष्कर्म के आरोप पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की है

बीवरटन। खेल संबंधी उपकरण एवं परिधान निर्माता कंपनी नाइकी ने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगे दुष्कर्म के आरोप पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नाइकी का रोनाल्डो के साथ एक अरब डॉलर (76.8 करोड़ पाउंड) का करार है।
नाइकी का कहना है कि वह बेहद करीबी से रोनाल्डो के दुष्कर्म मामले पर नजर बनाए रखेंगे। इसके साथ ही रोनाल्डो के साथ करार करने वाले 'ईएस स्पोर्ट्स' ने भी नाइकी की तरह इस मामले पर अपनी चिंता जाहिर की है।
उल्लेखनीय है कि रोनाल्डो ने अमेरिका की एक महिला केथरीन मेयोर्गा के साथ 2009 में लास वेगास के होटल के कमरे में दुष्कर्म की घटना से साफ इनकार किया है।
इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए नाइकी ने कहा, "हम इस परेशान कर देने वाले मामले से बेहद चिंतित हैं और करीबी तौर पर इस मामले पर अपनी नजर बनाए रखेंगे।"


