नए कोरोना स्ट्रेन को देखते हुए नासिक में लगा नाइट कर्फ्यू
कोरोना वायरस के संक्रमण के दूसरे चरण की जानकारी के बाद प्रशासन ने एक नया 'मिशन स्टार्ट अगेन' के तहत कोरोना रोकथाम अभियान शुरू किया है और नासिक तथा मालेगांव में पांच जनवरी तक के लिए रात का कर्फ्यू लगाया गया है।

नासिक। कोरोना वायरस के संक्रमण के दूसरे चरण की जानकारी के बाद प्रशासन ने एक नया 'मिशन स्टार्ट अगेन' के तहत कोरोना रोकथाम अभियान शुरू किया है और नासिक तथा मालेगांव में पांच जनवरी तक के लिए रात का कर्फ्यू लगाया गया है।
जिलाधिकारी सूरज मंढारे ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। सरकार के मुताबिक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। इसे लागू करते समय,
निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी रात में सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर नहीं निकलना चाहिए। उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और संचारी रोग अधिनियम
1897 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दो दिन पहले राज्य के नगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा की थी। कार्यान्वयन और कार्रवाई के निर्देश इस संबंध में पुलिस को दिए गए हैं।
ब्रिटेन में एक नए प्रकार के कोरोना की खोज की गयी है। एक नए प्रकार का कोरोना पूरे यूरोप और पश्चिम एशिया में खोजा गया है जिसके कारण भारत में भी एहतियात
बरता जा रहा है।


