कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू, सरकार ने किया ऐलान
देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है। कोरोना संक्रमण दिन दुनी रात चौगुनी स्पीड से फैल रहा है। राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज मंगलवार को दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।
जी हां कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया गया। रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। दिल्ली सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और 30 अप्रैल तक यह नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। नाइट कर्फ्यू के तहत रात 10 से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों को घर से निकलने पर मनाही होगी। इसके साथ ही कई पाबंदिया भी लगाई जाएंगी। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी थी और ये कयास लगाए जा रहे थे कि कभी भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया जा सकता है और आज सरकार ने ऐसा कर दिया है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 600 से अधिक और बढ़कर 14,500 के पार पहुंच गये। दिल्ली में सोमवार को सक्रिय मामले 607 और बढ़कर 14,589 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली में कोरोना के संक्रमण की चौथी लहर चल रही है, लेकिन लॉकडाउन लगाने पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि हम लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं। हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और इस तरह का निर्णय उचित सार्वजनिक परामर्श के बाद ही लिया जाएगा।
अब सरकार ने लॉकडाउन तो नहीं लगाया है लेकिन 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाकर स्थिति को कंट्रोल करने का प्रयास कर रही है।


