नाइजीरिया में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 18 हुई
नाइजिरिया के लागोस में तीन मंजिला इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 18

लागोस। नाइजिरिया के लागोस में तीन मंजिला इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 18 हो गयी है। इस इमारत में एक प्राथमिक स्कूल भी चलता था।
लागोस के स्वास्थ्य आयुक्त जीडे इदरीस ने संवाददाताओं को बताया कि इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है और 60 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य खत्म हो चुका है लेकिन चिकित्साकर्मी घायलों का इलाज कर रहे हैं।
अधिकारी के अनुसार हादसे में मारे गये लोगों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की जा सकी है।
हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज लागोस के तीन सरकारी तथा एक बाल अस्पताल में चल रहा है।
राज्य आपात प्रबंधन एजेंसी की प्रमुख एडसीना तीयामियू ने बताया कि बचाव कार्य स्थानीय समयानुसार गुरुवार तड़के तीन बजे खत्म कर दिया गया हालांकि स्थानीय नागरिकों ने मांग की कि बचाव कार्य को अभी जारी रखना चाहिए क्योंकि अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते है।
सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। अभी भी कुछ लोग अपने परिजनों की तलाश में घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस इमारत में एक स्कूल चलता था जिसमें 172 बच्चे पढ़ते थे।
घटनास्थल पर पुलिस कर्मी, सेना के जवान और स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसियां तथा रेड क्रास ने संयुक्त रुप से बचाव कार्य में सहायता की और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया। मलबा हटाने के लिए भारी मशीनों का प्रयोग किया गया है। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।
स्थानीय नागरिकों ने राज्य सरकार से इस हादसे के बाद कड़ी कार्रवाई करने और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए उचित कदम उठाने की मांग की है। लागोस के गर्वनर एकिनव्युनमी अंबोडे ने कहा कि इस घटना की व्यापक जांच कराई जाएगी।
इस इमारत को तीन बार तोड़ने के निर्देश दिए गए थे लेकिन निर्माण नियामक एजेंसी ने इसे नहीं तोड़ा।
नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदू बुखारी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।


