एनआईईटी ने पाँच इंटरनेशनल टाइ-अप के साथ उच्च शिक्षा में कायम की नई मिसाल
एनआईईटी के छात्र अजमान यूनिवर्सिटी दुबई में जनवरी 2023 से पढ़ेंगे एक सेमेस्टर

ग्रेटर नोएडा। जकार्ता में आयोजित तीन दिवसीय “क्यूएस हायर एजुकेशन समिटरू एशिया पैसिफिक” में एनआईईटी ग्रेटर ने पाँच यूनिवर्सिटी के साथ इंटरनेशनल टाइ-अप साइन करके उच्च शिक्षा जगत में एक नयी मिसाल कायम की है।
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 8 से 10 नवंबर 2022 को तीन दिवसीय क्यूएस हायर एजुकेशन समिट एशिया पैसिफिक का आयोजन किया गया। इसमे अनेकों प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी तथा शिक्षण संस्थानों ने हिस्सा लिया।
इस समिट का उद्देश्य दुनिया के बेहतरीन संस्थानों को एक मंच पर लाकर उनके आपसी सहयोग से उच्च शिक्षा में नए अवसर पैदा करना तथा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना था। इस समिट में एनआईईटी ग्रेटर नोएडा ने पाँच यूनिवर्सिटी से टाइ-अप किया है।
इनमें एशिया पैसिफिक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड इन्नोवेशन-मलेशिया, केबू नॉर्मल यूनिवर्सिटी-फिलीपींस, इंस्टीट्यूट टेक्नॉलॉजी एस॰ नोपेम्बर (आईटीएस)-इंडोनेशिया, यूनिवर्सिटास डिपोनेगोरो- इंडोनेशिया तथा मैनेजेमेंट एंड साइंस यूनिवर्सिटी-मलेशिया शामिल हैं। इन टाइ-अप्स के माध्यम से एनआईईटी के छात्रों को ड्यूयल एवं ज्वाइंट डिग्री करने के अवसर मिलेगा। यह उनकी रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाएगा।
रमन बत्रा-एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट-एनआईईटी ने बताया कि एनआईईटी ने इन टाइ-अप्स के माध्यम से अपने शिक्षण तंत्र को और अधिक मजबूत तथा आधुनिक किया है। आज हमें अपनी सीमाओं से बाहर निकाल कर पूरी दुनिया के लिए कुछ करना है और ये टाइ-अप्स इस दिशा में एक सार्थक कदम साबित होंगे।
इससे एनआईईटी के छात्रों को अपनी प्रतिभा को इंटरनेशल फ्लैटफॉर्म पर विकसित एवं प्रदर्शित करने के बेहतरीन मौके मिलेंगे तथा वे उद्योग जगत की बदलती हुई अवश्यकताओं के अनुरूप वे सभी स्किल्स सीखेंगे जो उनके भविष्य को एक नयी दिशा देगा।


