वेनेजुएला चुनाव में दूसरी बार जीत के बाद निकोलस मादुरो का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विरोध
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को चुनाव में दूसरी बार जीत के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है

कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को चुनाव में दूसरी बार जीत के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बीबीसी के मुताबिक, अर्जेटीना, ब्राजील और कनाडा सहित 14 देशों ने मादुरो की जीत के बाद विरोधस्वरूप कराकस स्थित दूतावासों से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है।
अमेरिका ने वेनेजुएला में रविवार को हुए चुनाव के बाद देश पर नए आíर्थक प्रतिबंध लगाए हैं।
इन आर्थिक संकटों की वजह से वेनेजुएला में खाद्यान्न सामग्री की कमी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आह्वान किया था कि वेनेजुएला के नए चुनाव देश का दमन खत्म करने वाले होने चाहिए।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति पद पर मडुरो के दोबारा निर्वाचन के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं कि वह देश के समक्ष मौजूद सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का समाधान करने में सफल रहें।

गौरतलब है कि देश में हुए चुनाव में मादुरो को कुल 58 लाख वोट मिले थे। उनके विपक्षी उम्मीदवार हेनरी फाल्कन को 18 लाख वोट मिले थे।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने वेनेजुएला में हुए चुनावों को 'ढोंग' और 'अवैध' करार दिया था।



