एनआईए को पंजाब में हुई 6 हत्याओं की जांच का काम सौंपा गया
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पंजाब में जनवरी 2016 से अबतक लक्ष्य बनाकर की गयी छह हत्यायों की जांच का काम सौंपा गया है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पंजाब में जनवरी 2016 से अबतक लक्ष्य बनाकर की गयी छह हत्यायों की जांच का काम सौंपा गया है।
नवंबर 2017 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्य शिक्षक रविंद्र गोंसाई की हत्या की जांच एनआईए को सौंपी गयी है। गोंसाई की हत्या मामले के अलावा एनआईए लुधियाना के किदवई नगर में आरएसएस शाखा पर 18 जनवरी 2016 को हुई गोलीबारी, लुधियाना में ही फरवरी 2016 को अमित अरोड़ा के हत्या के प्रयास, खन्ना में अप्रैल 2016 को दुर्गा दास की हत्या, जनवरी 2017 में लुधियाना में अमित शर्मा की हत्या, गत फरवरी में खन्ना जिले के मालौद गांव में हुए दोहरे हत्याकांड और गत जुलाई में लुधियाना के सालेम तबरी में पेस्टर सुल्तान मसीह की हत्या मामले की भी जांच करेगी।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि एनआईए की टीम घटना से जुड़े उन सभी स्थानों पर जांच का प्रभार लेने के लिए पहुंच चुकी हैं।


