भोपाल ट्रेन विस्फोट की जांच NIA करेगी: राजनाथ
मध्य प्रदेश के जबड़ी रेलवे स्टेशन के निकट भोपाल-उज्जैन पैसेंजर रेलगाड़ी में गत मंगलवार को हुये विस्फोट की एनआईए जांच करेगी।
नयी दिल्ली। सरकार ने लखनऊ में मारे गये आंतकवादी सैफुल्लाह के पिता सरताज के बयान को लेकर उनकी सराहना करते हुये आज कहा कि मध्य प्रदेश के जबड़ी रेलवे स्टेशन के निकट भोपाल-उज्जैन पैसेंजर रेलगाड़ी में गत मंगलवार को हुये विस्फोट की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच करेगी।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस विस्फोट को लेकर आज राज्यसभा में बयान दिया और कहा कि इस मामले में मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने समन्वय का अच्छा उदाहरण पेश किया तथा देश की सुरक्षा पर उत्पन्न संभावित खतरे को टालने में सफलता प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच एनआईए से करायी जायेगी। इस विस्फोट में रेलगाड़ी के जनरल कोच के 10 यात्री घायल हो गये थे। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद दोनों राज्यों की पुलिस और केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई के कारण ही लखनऊ के हाजी कालोनी में आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया गया। हालांकि सैफुल्लाह के पिता सरताज ने कहा कि जो राष्ट्र का न हो सका वह उनका बेटा क्या होगा जो सराहनीय एवं गर्व योग्य है।
उन्हाेंने अपने आतंकवादी बेटे का शव नहीं लेकर अनूठा और अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत किया है। गृहमंत्री ने कहा “ सरकार को सैफुल्लाह के पिता पर गर्व है।” सिंह ने कहा,“मैं अपने पुत्र को खोने वाले मोहम्मद सरताज के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं लेकिन उन्होंने जो अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है उस पर न सिर्फ पूरे सदन को बल्कि पूरे देश को नाज है। दुख की इस घड़ी में सरताज के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।


