एनआईए करेगी सदन में विस्फोटक मिलने की जांच
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदन में मिले विस्फोटक की जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) से कराने की घोषणा की है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदन में मिले विस्फोटक की जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) से कराने की घोषणा की है।
सदन की कार्यवाही शुरु होते ही नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के बाद श्री दीक्षित ने कहा कि विस्फोटक को सदन के अन्दर लाने, रखने और साजिश आदि की जांच एनआईए से होनी ही चाहिए।
उन्होंने इसे सुरक्षा में एक चुनौती मानते हुए सभी से एकजुट होकर सहयोग देने की अपील की। श्री दीक्षित ने कहा कि सदन एक परिवार की तरह है।
परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, इससे निबटने में सबको सहयोग देना होगा। उन्होंने सदस्यों से सदन में मोबाइल फोन लेकर नहीं आने का आग्रह किया।
विधान भवन की सुरक्षा के सम्बन्ध में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विधायकों के साथ अब बिना पास के कोई प्रवेश नहीं कर सके।
उन्होंने कहा कि विधानभवन के सभी गेट पर ‘होलबाडी स्कैनर’ लगाये जाएंगे। आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) की तैनाती विधान भवन के अन्दर की जाए।
विधान भवन कर्मियों का पुलिस वैरीफिकेशन कराया जाए। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पीठ के निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग देने की अपील की।
नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि विपक्ष अध्यक्ष के आदेशों का पालन करेगा। विस्फोट के सम्बन्ध में जांच में पूरा सहयोग करेगा। सुरक्षा के सभी उपाय किये जाने चाहिए।


