एनआईए ने श्रीनगर में अलगाववादियों के ठिकानों पर की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए सीमा पार से मिलने वाले धन को लेकर जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने आज दूसरे दिन भी कश्मीर घाटी में अलगाववादियों के ठिकानों पर छापेमारी की
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए सीमा पार से मिलने वाले धन को लेकर जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने आज दूसरे दिन भी कश्मीर घाटी में अलगाववादियों के ठिकानों पर छापेमारी की।
सूत्रों ने कहा कि एनआईए ने श्रीनगर में दो स्थानों पर सुबह छापे मारे। इस संबंध जांच एजेंसी की ओर से में विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है।
एनआईए ने आतंकवादियों तथा अलगाववादियों को वित्तपोषण के मामले में कल कश्मीर में अलगाववादी नेताओं तथा कारोबारियों के आवास समते 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इन छापों में भारी मात्रा में नगदी, दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये थे। गौरतलब है कि रिपोर्टों के अनुसार एक टेलीविजन चैनल के स्टिंग आॅपरेशन में हुर्रियत नेताओं को यह स्वीकार करते हुए दिखाया गया था कि घाटी में सुरक्षा बलों पर पथराव, तोड़-फोड़ की घटनाओं और आतंकवादी गतिविधियों के लिए उन्हें पाकिस्तान से धन मिलता है।
इसके बाद एनआईए ने अलगावादी नेताओं से घाटी में पूछताछ की और अलगाववादी नेता नईम खान, फारूक अहमद डार और गाजी जावेद बाबा को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था।


