एनआईए ने कश्मीर में दर्जनों ठिकानों पर छापे मारे
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की अोर से जम्मू -कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के मामले में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कश्मीर घाटी में लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापे मारे
श्रीनगर। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की अोर से जम्मू -कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के मामले (टेरर फंडिंग) में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)ने कश्मीर घाटी में लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापे मारे।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों नेे स्थानीय अपराध शाखा और राज्य पुलिस के साथ मिलकर ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर,बारामूला जिले के तंगमार्ग और सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के हंडवारा में लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापों की कार्रवाई की। इन छापों के बारे में फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
गौरतलब है कि एनआईए ने पिछले माह कईं अलगाववादी नेताओं,हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनाें धड़ों के प्रवक्ता, कट्टरवादी हुर्रियत के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के दाेनों बेटों और दामाद को गिरफ्तार किया था। दरअसल नेशनल फ्रंट के अध्यक्ष नईम खान ने एक स्टिंग आपरेशन के दौरान यह बात कथित रूप से स्वीकार की थी कि कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अलगाववादी नेताओं को विदेशों से धन मिल रहा है। इसके बाद एक औपचारिक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद एनआईए ने अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापे मारे थे।
हुर्रियत के अध्यक्ष गिलानी ने बाद मे नईम खान को निलंबित कर दिया था और वह तबसे ही नजरबंद है। नईम खान के इस खुलासे के बाद एनआईए ने दिल्ली,हरियाणा, जम्मू और श्रीनगर में कईं ठिकानों पर छापे मारे थे। इस बीच प्रर्वतन निदेशालय ने वर्ष 2015 के धन शोधन मामले में डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के प्रमुख शब्बीर अहमद शाह को भी गिरफ्तार कर लिया था।


