अतिरिक्त ऑक्सीजन संयंत्र बनाने में नोडल एजेंसी होगी एनएचएआई : गडकरी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि केंद्र सरकार देश में ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए 581 अतिरिक्त ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना करेगी

दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि केंद्र सरकार देश में ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए 581 अतिरिक्त ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना करेगी, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगा।
श्री गडकरी ने मंगलवार को देर रात ट्वीट करके यह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न राज्यों में स्थापित होने वाले इन संयंत्रों के लिए सिविल और इलेक्ट्रिकल से संबंधित काम उनका मंत्रालय करेगा। उन्होंने कहा कि एनएचएआई को इस काम के लिए नोडल एजेंसी के रूप में दायित्व सौंपा गया है। उनका कहना है कि इन जिन स्थानों में इन संयंत्रों को स्थापित किया जाना है, उनकी पहचान कर ली गई है और एनएचएआई इस काम में अहम भूमिका निभाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीड़ितों को समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति हो इसके लिए एनएचएआई के इंजीनियर रिकॉर्ड समय में ढांचागत सुविधा उपलब्ध करा कर डॉक्टरों की मदद करेंगे ।


