अवैध तरीके से चल रहे बैंक्वेट हॉल व फार्म हाउस पर एनजीटी सख्त
नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से चल रहे बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस के खिलाफ सख्त कार्रवाई के नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के बावजूद प्राधिकरण लापरवाही बरत रहा
गाजियाबाद। नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से चल रहे बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस के खिलाफ सख्त कार्रवाई के नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के बावजूद प्राधिकरण लापरवाही बरत रहा है। चिन्हित अवैध बैंक्वेट हॉल व फार्म हाउस में से अभी तक आधे के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। जीडीए और प्रशासन की संयुक्त टीम ने पिछले दिनों ऐसे बैंक्वेट हॉल व फार्म हाउस को चिन्हित करने के लिए सर्वे कराया था जिनका नक्शा पास नहीं है व पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और समारोह के दौरान सड़क पर पार्किंग होने से लोगों को जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता है।
सर्वे के दौरान जीडीए के सभी आठ जोन में 118 बैंक्वेट हॉल व फार्म हाउस चिन्हित किए गए। वहीं एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने कुछ दिन पूर्व सभी अवैध बैंक्वेट हॉल व फार्म हाउस के खिलाफ कार्रवाई के कड़े आदेश दिए हैं लेकिन इसके बावजूद अभी तक 118 में से मात्र 43 बैंक्वेट हॉल व फार्म हाउस ही सील किए जा सके हैं। प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की लापरवाही का यह आलम तब है जब एक सितम्बर को पूरे मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट एनजीटी में पेश की जानी है।
अवैध बैंक्वेट हॉल व फार्म हाउस के खिलाफ कार्रवाई के मामले को देख रहे जीडीए के नोडल अफसर हीरा लाल सिंह सभी जोन के प्रवर्तन प्रभारियों को पत्र भेजकर सूचना न देने पर ङ्क्षचता व्यक्त कर चुके हैं।


