एनजीटी के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां
शहर में एनजीटी के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खुले में कूड़ा जलाए जाने पर रोक के बावजूद राजनगर एक्सटेंशन में कूड़े से उठता धुआं लोगों का दम घोंट रहा है
गाजियाबाद। शहर में एनजीटी के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खुले में कूड़ा जलाए जाने पर रोक के बावजूद राजनगर एक्सटेंशन में कूड़े से उठता धुआं लोगों का दम घोंट रहा है। वहीं, शिकायत के बावजूद अधिकारी बेपरवाह बने हैं।
कूड़ा जलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पिछले 10 दिनों से राजनगर एक्सटेंशन में कई जगहों पर खुले में कूड़ा जल रहा है। इसकी शिकायत जनपद के सभी अधिकारियों से की गई लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में यहां रह रहे लोग परेशान हैं। एओए पदाधिकारी वीरेंद्र इंदोलिया ने बताया कि दस दिन पूर्व परिवर्तन स्कूल के पीछे आग की लपटें उठ रहीं थीं। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर बुझाई गई लेकिन धुआं उठना बंद नहीं हुआ। कूड़ा नीचे ही नीचे सुलग रहा है। जल बिरादरी के संयोजक विक्रांत शर्मा ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में खुले में कूड़ा जलने के आठ से 10 प्वाइंट हैं। इसकी शिकायत जिला प्रशासन, जीडीए, नगर निगम और पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड सभी को करी दी गई है।
बावजूद इसके अब तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, यहां तक कि कोई अधिकारी मौके पर भी नहीं पहुंचा है। विक्रांत शर्मा ने बताया कि न केवल राजनगर एक्सटेंशन बल्कि शहर में तमाम जगहों पर खुलेआम कूड़ा जलाया जाता है। हर बार अधिकारियों से शिकायत की जाती है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। नगर आयुक्त अब्दुल समद ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का पालन करने का आदेश सभी सेनेटरी इंस्पेक्टरों को दिया गया है। खुले में कूड़ा जलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल के बगल में जलता है कूड़ा
राजनगर एक्सटेंशन स्थित परिवर्तन स्कूल के पीछे खाली पड़ी जमीन में आए दिन कूड़ा जलाया जाता है।
स्कूल की चेयरपर्सन वीनू चौधरी ने बताया कि वे भी इस बाबत कई बार शिकायत कर चुकी हैं लेकिन अब तक संबंधित अधिकारियों से कोई रिस्पांस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने पत्र के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजी है।


