Top
Begin typing your search above and press return to search.

सम-विषम पर एनजीटी का हथौड़ा

एनजीटी ने दिल्ली में जहरीले प्रदूषण से लोगों को राहत दिलाने के लिए वाहनों की सम-विषम योजना लागू करने के प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए आज पूछा कि क्या इससे पहले प्रदूषण में कमी आई है

सम-विषम पर एनजीटी का हथौड़ा
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली में जहरीले प्रदूषण से लोगों को राहत दिलाने के लिए वाहनों की सम-विषम योजना लागू करने के प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए आज पूछा कि क्या इससे पहले प्रदूषण में कमी आई है और यदि ऐसा नहीं है तो वह इस पर रोक लगा देगा। न्यायाधिकरण ने इस मामले पर आज सुबह और फिर दोपहर बाद सुनवाइ की। उसने कहा जब स्थिति में सुधार हो रहा है तब सरकार इस योजना को अमल ला रही है। सरकार को यह कदम पहले उठाना चाहिए था।

अब इस योजना से लोगों को दिक्कतें होंगी। एनजीटी ने सरकार से कहा कि इस योजना को इस तरह लागू नहीं किया जा सकता। उसने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) और केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछली बार यह योजना ज्यादा कारगर नहीं रही थी। ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार ने 13 से 17 नवम्बर तक ऑड-ईवन योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत एक दिन वाहन के आखिरी के विषम नंबर और एक दिन सम नम्बर के चौपहिया वाहनों की चलानी की अनुमति होगी। सरकार पिछले साल भी दो बार 1 से 15 जनवरी और 15 से 30 अप्रैल तक इसे अमल में लाई थी।

एनजीटी ने प्रदूषण पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दिल्ली सरकार को ऐसी गतिविधियों पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। पिछले चार दिनों से दम घोंटू धुंए से परेशान लोगों को राहत दिलाने के लिए सभी निर्माण गतिविधियों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगायी गई है। इसके बावजूद ऐसी खबरें आ रही है कि कई क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियां धड़ल्ले से जारी है।

डीटीसी बसों में सफर रहेगा मुफ्त

केजरीवाल सरकार ने 13 से 17 नवम्बर तक चौपहिया वाहनों की सम-विषम योजना के दौरान लोगों को दिल्ली परिवहन निगम और उसके अधीन चलने वाली कलस्टर बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने की घोषणा की है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करें।

केजरीवाल ने बैठक बुलाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में सम-विषम योजना के तीसरे चरण के क्रियान्वयन पर चर्चा हेतु एक बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। यह सम-विषम योजना 13 से 17 नवम्बर तक लागू रहेगी। सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह बैठक दो बजे होगी और इसमें परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, परिवहन अधिकारीगण और कार्यक्रम के हितधारक शामिल होंगे।

दिल्ली में जहरीली धुंध बरकरार, लोग बेहाल

दिल्ली में लोगों को वायु प्रदूषण और जहरीली धुंध से आज भी राहत नहीं मिली और पार्टिकुलेट मैटर का स्तर सामान्य से नौ गुना अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और कुछ इलाकों में सुबह कोहरा भी नजर आया। धुंध के कारण सुबह साढे आठ बजे पालम में दृश्यता का स्तर महज 300 मीटर और सफदरजंग हवाई अड्डे पर 400 मीटर तक रहा। आर्द्रता का न्यूनतम स्तर 64 और अधिकतम 93 प्रतिशत दर्ज किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it