एनजीटी ने प्रदूषण पर सभी संंबंधित पक्षों को सख्त निर्देश दिये
एनजीटी ने वन और पर्यावरण मंत्रालय,दिल्ली के परिवहन मंत्रालय और प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सभी सरकारों के नाम सख्त निर्देश जारी किए हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण(एनजीटी) ने वन और पर्यावरण मंत्रालय,दिल्ली के परिवहन मंत्रालय और प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सभी सरकारों के नाम सख्त निर्देश जारी किए हैं।
एनजीटी ने सभी पक्षों से कहा है कि वह हवा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए हर सभंव प्रभावी कदम उठाएं और इन प्रयासों में परस्पर सहयोग करें।
एनजीटी ने इसके साथ ही ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस वे के निर्माण की अनुमति देते हुए यह शर्त लगायी है कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि निर्माण से जुड़ी गतिविधियों के दौरान धूल नहीं उड़े। इसके लिए न्यायाधिकरण ने परियाेजना का काम देख रहे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी की ओर से यह हलफनामा मांगा है कि निर्माण गतिविधियों के दौरान हवा में किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलाया जाएगा।


