आवारा कुत्तों के आतंक से बचाएगा एनजीओ, प्राधिकरण ने की पहल
शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों पर प्राधिकरण लगाम कसने जा रहा है
नोएडा। शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों पर प्राधिकरण लगाम कसने जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण एनजीओ का सहारा लेने जा रहा है।
एनजीओ के पशु चिकित्सकों की मदद से कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। यह एक अभियान के तौर पर किया जाएगा। ताकि सेक्टरों में आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों को निजात दिलाया जा सके। शहर में आवारा कुत्तों पर लगाम कसने का काम एसपीसीए द्वारा किया जा रहा है।
प्राधिकरण संस्था को इसके लिए बजट भी दिया जाता है। बावजूद इसके कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 50 से ज्यादा मरीज कुत्ता काटे के आते है। जिनको रेबीज का इंजेक्शन लगाया जा रहा है। वहीं महीने में यह आंकड़ा हजार से भी ज्याद है। यही नहीं आरडब्ल्यूए व अन्य सामाजिक संस्थानों द्वारा भी प्राधिकरण में लगातार आवारा कुत्तों को लेकर एक्शन लेने के लिए शिकायत की जाती रही है।
लिहाजा प्राधिकरण अब कुत्तों पर लगाम कसने के लिए एनजीओ का सहारा लेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने इच्छुक एनजीओ से आवेदन मांगे है। एनजीओ कुत्तों को पकड़ने के अलावा एनजीओ के पशु चिकित्सकों द्वारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। साथ ही बीमार कुत्तों का इलाज भी किया जाएगा।
इच्छुक एनजीओ 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक एनजीओ का चयन करने के बाद कुत्तों पर लगाम करने का काम एक अभियान के तौर पर किया जाएगा। ताकि सेक्टरवासियों को आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाया जा सके।


