Top
Begin typing your search above and press return to search.

कश्मीर में धोखाधड़ी को लेकर एनजीओ पर मामला दर्ज

जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा (सीबी) ने लोगों को बीमा के नाम पर धोखा देने के आरोप में क्षेत्रीय समाज कल्याण और ग्रामीण विकास (आरएसडब्ल्यूआरडी) नामक एक गैर सरकारी संगठन के विरूद्ध मामला दर्ज किया है

कश्मीर में धोखाधड़ी को लेकर एनजीओ पर मामला दर्ज
X

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा (सीबी) ने लोगों को बीमा के नाम पर धोखा देने के आरोप में क्षेत्रीय समाज कल्याण और ग्रामीण विकास (आरएसडब्ल्यूआरडी) नामक एक गैर सरकारी संगठन के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

सीबी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें अंतर-एलिया से पता चलता है कि आरएसडब्ल्यूआरडी ने आवासीय संपत्तियों को बीमा कवर प्रदान करने की घोषणा की थी। लोगों को 1000 रुपये की निश्चित राशि के एवज में सदस्यों के रूप में पंजीकृत किया जाता था।

सूत्रों के मुताबिक यह गैर सरकारी संगठन किसी व्यक्ति या संपत्ति का बीमा करने के लिए अधिकृत नहीं है। साथ ही किसी व्यक्ति अथवा कथित सदस्य से पैसा एकत्र करने को लेकर भी उसे कोई अधिकार नहीं दिया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि एनजीओ श्रीनगर के एच.एन.ओ. 504 इंद्र नगर स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में अपने पंजीकरण के निर्धारित नियमों और शर्तों का उल्लंघन करते हुए दुर्भावना में लिप्त था और रिहायशी मकानों को बीमा कवर प्रदान करने के नाम पर भोला लोगों से भारी धन एकत्र कर चुका था।

उन्होंने बताया, “इस दौरान यह भी सामने आया कि एनजीओ के निदेशकों की ओर से जम्मू-कश्मीर बैंक, पोलो व्यू श्रीनगर तथा केनरा बैंक चनापोरा श्रीनगर में दो बैंक खाते संचालित किए गए जिनमें क्रमशः 22,27,355 और 16,98,950 रुपये की राशि जमा की गई। तथाकथित सदस्यों की ओर से विभिन्न डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से यह राशि जमा की गयी।”

यह पाया गया कि जमा राशि में से इन बैंक खातों से 39,21,946 रुपये की राशि निकाली गई, जो इस बात की पुष्टि करता है कि एनजीओ ने आपराधिक साजिश रचते हुए धोखे से बड़ी संख्या में भोले भाले लोगों से उनके आवासीय घरों / अन्य संपत्ति को बीमा कवर प्रदान करने के नाम पर बड़ी रकम एकत्र की। हालांकि, एनजीओ ने वास्तव में उनके घरों का बीमा नहीं किया था और इस तरह एनजीओ ने लोगों को धोखा दिया और उनकी गाढ़ी कमाई हड़प ली।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it