चोट से उबरने के लिए नेमार ने शुरू की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया
ब्राजील फुटबाल टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर ने चोट से उबरने के लिए पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के ट्रेनिंग शिविर में रिहेबिलिटेशन प्रक्रिया शुरु कर दी है

पेरिस। ब्राजील फुटबाल टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर ने चोट से उबरने के लिए पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के ट्रेनिंग शिविर में रिहेबिलिटेशन प्रक्रिया शुरु कर दी है।
नेमार अगर पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो वह रूस में अगले महीने वाले विश्वकप से पहले 19 मई को सीजन के अपने आखिरी मैच में लीग-1 की ओर से खेल सकते हैं।
पीएसजी की वेबसाइट पर एक तस्वीर दिखाई दी है जिसमें बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी नेमार रिहेबिलिटेशन से संबंधित काम कर रहे हैं। नेमार को 25 फरवरी को मार्सिले के खिलाफ खेले गए मैच में दाएं पैर में चोट लग गई थी।

क्लब ने ट्वीट कर कहा, "नेमार ऊरीडू ट्रेनिंग सेंटर में काम पर वापस आ गए हैं।"
🔛📍@NeymarJr a poursuivi son travail spécifique au Centre Ooredoo. pic.twitter.com/lf1XtaiL5a
— Paris Saint-Germain (@PSG_inside) May 5, 2018
नेमार की सर्जरी करने वाले ब्राजील के राष्ट्रीय टीम के डॉक्टर रीड्रिगो लास्मर ने उनके पहले चरण की रिकवरी की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा था कि यदि नेमार फिट रहते हैं तो वह सीजन के अंत से पहले पीएसजी के लिए खेलेंगे।
ब्राजील को फीफा विश्वकप में ग्रुप ई में रखा गया है जहां वह 17 जून को स्विट्जरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।


