Top
Begin typing your search above and press return to search.

अगला प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के बाद ही तय होगा: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही तय होगा कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा

अगला प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के बाद ही तय होगा: अखिलेश यादव
X

लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही तय होगा कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।

यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके अच्छे मित्र है लेकिन प्रधानमंत्री कौन होगा यह लोकसभा चुनाव के बाद ही तय होगा।

गौरतलब है कि गांधी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर आती है, तो वह प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे ।

यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कर्नाटक की कानून-व्यवस्था की तो चिंता है लेकिन प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बेहत्तर बनाने के लिए उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्याएं रुक नहीं रही है और इलाहाबाद में एक वकील और सभासद जबकि सहारनपुर दलित नेता की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि कथित मुठभेड़ से प्रदेश की कानून -व्यवस्था सुधरने वाली नहीं है। इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने डायल 100 सेवा को भी बर्बाद करने का काम किया।

प्रदेश में पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरठ के मवाना क्षेत्र में पुलिस ने पिछले नरेन्द्र गुर्जर को फर्जी गोकशी के मामले में इतना मारा कि उसने दम तोड़ दिया। संवाददाताओं के समक्ष यादव ने पीड़ित के भाई को भी पेश किया। उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये। उसका कहना था नरेन्द्र वाहन चलाता था और वह खरीदी गई दुधारु गायों को लेकर जा रहा लेकिन पुलिस ने उसे गोकशी के फर्जी मुकदमें में जेल भेज दिया। पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर उसके भाई को इतना मारापीटा गया कि उसने दम तोड़ दिया।

यादव ने 21 चीनी मिलों के बेचे जाने की सीबीआई जांच शुरु होने के साथ ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती पर शिकंजा कसने के सवाल पर कहा कि चुनाव आते ही सीबीआई आ जाती है। भाजपा अपने विरोधियों को सीबीआई से डराना चाहती है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा अमेरिका दौरे के बाद प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर समिट कराने के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार के चार साल पूरे हो गये लेकिन उनके प्रदेश में एक करोड़ का भी निवेश नहीं किया। पिछले फरवरी माह में भी प्रदेश सरकार ने इंवेस्टर समिट कराया था। उसमें अभी तक कितना निवेश हुआ है सरकार बताए। उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनियों ने निवेश के लिए एमओयू किए जिनकी बैलेंस सीट ही नहीं थी।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस काॅरिडोर बनाने की घोषणा मात्र जनता को गुमराह करने वाली है। उन्होंने कहा कि जेवर में कोई एयरपोर्ट बनने वाला नहीं है। भाजपा लोगों को गुमराह करने में माहिर है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे वह नये-नये सपने दिखा रही है। उन्होंने कहा कि डिफेंस काॅरिडाेर पर तो सरकार जोर दे रही है लेकिन वह बताये कि झांसी के बबीना के लिए क्या किया है।

उन्होंने अपने कार्यकाल के समय कैंटोलमेंट काॅरिडोर बनाने का प्रस्ताव भेजा था जिसमें सेना ने कोई जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं लखनऊ में आठ साल से कुरैल बांध पर पुल बनाने की बात चल रही है लेकिन सेना ने आज तक उसके लिए मंजूरी नहीं दी।

यादव ने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी मामले के सवाल पर कहा कि वहां पुलिस ने छात्रों पर बल प्रयोग किया इसके लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस चाहती तो वहां हालत नहीं बिगड़ते। वह खुद तीन मई को वहां जाने वाले थे लेकिन हालात बिगडने के बाद नहीं गये। उनकी पार्टी के नेता अलीगढ़ गये हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it