महाराष्ट्र में कोरोना के 1,459 नए मामले और 95 मौतें
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में मंगलवार को 1,459 की और कमी दर्ज की गई

मुंबई। देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में मंगलवार को 1,459 की और कमी दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 89,098 तक पहुंच गयी है।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,930 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,28,826 पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 6,290 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 16,91,412 हो गयी है तथा 95 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 47,246 हो गया है।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 92.48 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.58 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।


