Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना से हुआ गुजरात से राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज का निधन
गुजरात से राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण मंगलवार की रात यहां एक अस्पताल में निधन हो गया

चेन्नई । गुजरात से राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण मंगलवार की रात यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।
एमजीएम हेल्थकेयर की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक भारद्वाज गत नौ अक्टूबर से यहां भर्ती थे। उन्हें निमोनिया हो गया था और उनके फेफड़े पूरी तरह से खराब हो गये थे। वह वेन्टीलेटर पर थे।
बुलेटिन में कहा गया , “उनके बहुत से अंग काम करना बंद कर चुके थे । जीवनरक्षक प्रणाली पर रखे जाने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमें दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उनका देहांत हो गया है। हम उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करते हैं।”
Next Story


