Top
Begin typing your search above and press return to search.

गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का योगी ने किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजियाबाद में 132 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का लोकार्पण किया

गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का योगी ने किया लोकार्पण
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजियाबाद में 132 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होने गाजियाबाद के विकास से सम्बन्धित लगभग 761 करोड़ रुपए से अधिक की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर श्री योगी ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता धनराशि को बढ़ाकर एक लाख किए जाने के अवसर पर इस भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया था। यह भवन कैलाश मानसरोवर यात्रा, सिन्धु दर्शन यात्रा, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री आदि यात्राओं के श्रद्धालुओं को समर्पित है। राज्य सरकार ने भवन के नाम पर भूमि क्रय करके कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का निर्माण कराया है।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने धर्मार्थ कार्य के निदेशालय के गठन का निर्णय लिया है। हमारे तीर्थस्थल आस्था और श्रद्धा के केन्द्र होने के साथ ही पर्यटन के महत्वपूर्ण स्थल हैं। यह स्थल रोजगार के अनेक अवसर भी सृजित करते हैं। उत्तर प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं।

श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा भव्य और दिव्य प्रयागराज कुम्भ-2019 का आयोजन किया गया। प्रयागराज कुम्भ-2019 ने स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था के मानक स्थापित किए हैं। कुम्भ में पूरी दुनिया से 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हुए। इस आयोजन से स्थानीय लोगों का रोजी-रोजगार भी बढ़ा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैलाश मानसरोवर देश की आस्था का केन्द्र है। कैलाश मानसरोवर की यात्रा व सिन्धु दर्शन की यात्रा पर जाने की प्रत्येक श्रद्धालु इच्छा रखता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग, पर्यटन विकास निगम के माध्यम से ऐसी सुविधाएं विकसित करें कि हर मौसम में यह स्थल चहल-पहल का केन्द्र बनें। यहां पर हर प्रकार की गतिविधियां संचालित दिखायी दें।
उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन में पर्यटन स्थलों के लिये गाइडों के प्रशिक्षण तथा विभिन्न तीर्थ स्थलों एवं पर्यटन स्थलों के पर्यटकों की काउन्सिलिंग की व्यवस्था की जाए। उन्हें चार धाम की यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, ज्योतिर्लिंगों की विशिष्टताओं आदि के बारे में जानकारी दी जाए।

श्री योगी ने कहा कि भारत के आस्था स्थल, देश को उत्तर से दक्षिण एवं पूरब से पश्चिम तक बांधने का कार्य करते हैं। देश के विकास, सुरक्षा के साथ-साथ देश को शक्तिशाली बनाने के लिए प्रधानमंत्री निरन्तर प्रयासरत है। कोरोना के प्रारम्भ से ही पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ खड़ा रहा। उनके आह्वान पर हर देशवासी ने आगे आकर अपना योगदान किया।

उन्होने दावा किया कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में निरन्तर बेहतर हुई है। प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के कानून को लागू कराया है। उन्होंने कहा कि विकास खुशहाली लाने का माध्यम है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it