येदियुरप्पा कल शाम 4 बजे बहुमत साबित करें: सुप्रीम कोर्ट
बीएस येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण के बाद सुप्रीम कोर्ट में आज कांग्रेस और जेडीएस की याचिका पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि कि बीजेपी को कल शाम 4 बजे विधानसभा में शक्ती परीक्षण करने को कहा

नई दिल्ली। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण के बाद सुप्रीम कोर्ट में आज कांग्रेस और जेडीएस की याचिका पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि बीजेपी को कल शाम 4 बजे विधानसभा में शक्ती परीक्षण करना होगा।
जस्टिस सीकरी, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोबडे की तीन जजों की बेंच ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाया।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सिंघवी ने दो दलीले देते हुए कहा कि राज्यपाल कैसे बीजेपी को बहुमत सिद्ध करने का मौका दे सकती है जबकि कांग्रेस-जेडीएस के पास भारी संख्या है।
बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट से बहुमत परीक्षण के लिए सोमवार तक का वक्त मांगा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने देने से इनकार कर दिया।
कांग्रेस की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि फ्लोर टेस्ट की वीडियोग्राफी हो और विधायकों को सुरक्षा मिलनी चाहिए ताकि वह वोट कर सकें। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक विधानसभा में एंग्लो-इंडियन सदस्य की नियुक्ति पर भी रोक लगा दी है।


