वित्त विभाग ने दी मंजूरी, जल्द मिलेगी दिल्ली में बुजुर्गों को लंबित पेंशन
इसे लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दिशा-निर्देशों और समाज कल्याण मंत्री के विशेष प्रयासों पर समाज कल्याण विभाग को वित्त विभाग से विशेष स्वीकृति मिल गई है और इसी हफ्ते वरिष्ठ नागरिकों को लंबित पेंशन जारी हो जाएगी।

नई दिल्ली। दिल्ली में जिन वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन के रूप में मिलने वाली आर्थिक सहायता के भुगतान में पिछले कुछ महीनों से तकनीकि एवं प्रशासनिक कारणों के चलते विलंब हुआ था। उन्हें अगले कुछ दिनों में पेंशन का भुगतान शुरू हो जायेगा।
इसे लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दिशा-निर्देशों और समाज कल्याण मंत्री के विशेष प्रयासों पर समाज कल्याण विभाग को वित्त विभाग से विशेष स्वीकृति मिल गई है और इसी हफ्ते वरिष्ठ नागरिकों को लंबित पेंशन जारी हो जाएगी। लाभार्थियों को उनकी पूरी रुकी हुई पेंशन मिलेगी।
दिल्ली में 4 लाख 35 हजार से अधिक ओल्ड एज पेंशन लाभार्थी हैं। इनमें कुछ लोगों की पेंशन प्रभावित हुई है। अन्य सभी लाभार्थियों को समय से पेंशन का भुगतान लगातार किया जा रहा है।
इसे लेकर माननीय मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह की ओर से विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं और सभी प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा किया जा रहा है। इसी सप्ताह से शेष लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान शुरू हो जाएगा और सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के खातों में लंबित पेंशन राशि जमा की जाएगी। मंत्री ने पेंशन भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने और अधिक जवाबदेह बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों के सम्मानजनक जीवन को सुनिश्चित करने के लिए पेंशन योजना के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले सहायक उपकरणों का वितरण कर रही है तथा नए ओल्ड एज होम शुरू करने की दिशा में भी लगातार कार्य कर रही है।


