Begin typing your search above and press return to search.
मां परमेश्वरी पूजा व विवाह योग्य देवांगन युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रायपुर जिला देवांगन समाज 13 राज, 8 मंडल और 8 प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय 11 वां माँ परमेश्वरी पूजा एवं विवाह योग्य देवांगन युवक - युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनाँक 25 दिसंबर 2022 दिन रविवार को स्थान - साइंस कॉलेज परिसर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में रखा गया हैं

रायपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रायपुर जिला देवांगन समाज 13 राज, 8 मंडल और 8 प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय 11 वां माँ परमेश्वरी पूजा एवं विवाह योग्य देवांगन युवक - युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनाँक 25 दिसंबर 2022 दिन रविवार को स्थान - साइंस कॉलेज परिसर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में रखा गया हैं।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अंतर्गत देवांगन समाज के सभी जिला अध्यक्ष, सचिव व पदाधिकारी एवं जिला के अंतर्गत सभी राज, ब्लॉक, मंडल, इकाई, और ग्राम के सभी पदधिकारोयों के सांथ सभी आम देवांगनजन सादर आमंत्रित हैं।
अत: आप सभी देवांगनजन से निवेदन हैं कि उक्त कार्यक्रम प्रत्येक देवांगन का कार्यक्रम हैं कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की कृपा करें।
Next Story


