Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स 335 अंक उछला, ऑटो, पावर और रियल्टी शेयरों में हुई खरीदारी

दीपावली के दिन होने वाले शेयर बाजार के विशेष कारोबारी सत्र मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शुक्रवार को दमदार तेजी देखने को मिली। बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई

मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स 335 अंक उछला, ऑटो, पावर और रियल्टी शेयरों में हुई खरीदारी
X

मुंबई। दीपावली के दिन होने वाले शेयर बाजार के विशेष कारोबारी सत्र मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शुक्रवार को दमदार तेजी देखने को मिली। बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई। करीब सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 335 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 79,724 और निफ्टी 99 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,304 पर था।

बाजार का नेतृत्व छोटे और मझोले शेयरों की ओर से किया गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 383 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 56,496 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 192 अंक या 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,794 पर था।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान व्यापक बाजार का रुझान भी सकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 3,017 शेयर हरे निशान, 558 शेयर लाल निशान और 73 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

सेंसेक्स पैक में 30 में से 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, एनटीपीसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, मारुति सुजुकी और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर्स थे। एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स थे।

आईटी के छोड़कर करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, पीएसयू बैंक, पावर, रियल्टी, फिन सर्विस, फार्मा और एफएमसीजी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे।

सैंक्टम वेल्थ में डेरिवेटिव्स और तकनीकी विश्लेषण के प्रमुख आदित्य अग्रवाल ने कहा कि मध्यम से लेकर लंबी अवधि के नजरिए से हम भारतीय बाजारों को लेकर आशावादी बने हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि 12 महीने की अवधि में इंडेक्स दोहरे अंकों में रिटर्न देंगे। हालांकि, छोटी अवधि में बाजार अस्थिर रहेंगे और 4-5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है। फिलहाल हम मिड और स्मॉल-कैप के बजाय लार्ज-कैप शेयरों को प्राथमिकता दे रहे हैं और हमें उम्मीद है कि अगले 12 महीनों में लार्जकैप का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।

सत्र की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। शाम 6:05 बजे तक, निफ्टी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 24,341 पर और सेंसेक्स 0.57 प्रतिशत बढ़कर 79,849 पर कारोबार कर रहा था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it