Top
Begin typing your search above and press return to search.

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में 6 पंजाबी मजदूरों की हत्या, पहचान पत्र देखने के बाद बस से उतारा और मार दी गोली

बलूचिस्तान के ग्वादर जिले के कलमट क्षेत्र में गुरुवार तड़के पंजाब प्रांत के छह मजदूरों की गोली मार कर हत्या कर दी गई

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में 6 पंजाबी मजदूरों की हत्या, पहचान पत्र देखने के बाद बस से उतारा और मार दी गोली
X

इस्लामाबाद। बलूचिस्तान के ग्वादर जिले के कलमट क्षेत्र में गुरुवार तड़के पंजाब प्रांत के छह मजदूरों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। अज्ञात बंदूकधारियों ने मुख्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और पहचान पत्र की जांच करने के बाद मजदूरों को कराची जाने वाली यात्री बस से उतार दिया।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यात्रियों की हत्या की कड़ी निंदा की।

राष्ट्रपति जरदारी ने कहा, "आतंकवादी बलूचिस्तान में देश के विकास और समृद्धि के दुश्मन हैं। वे बलूचिस्तान में प्रगति नहीं देख सकते।"

प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, "हम बदमाशों के राज्य विरोधी मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे।"

रिपोर्ट के अनुसार, मजदूरों की पहचान की जांच करने के बाद उन्हें बस से उतार दिया गया फिर आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि पांच पीड़ित पंजाब के सादिकाबाद शहर के थे, जबकि एक मुल्तान का था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "पांच पीड़ितों की तत्काल मौत हो गई, जबकि एक ने बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।"

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हफीज बलूच ने बताया कि ग्वादर बंदरगाह से यूरिया लेकर आ रहे तीन ट्रकों को भी तजाबन इलाके में आग लगा दी गई। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बलूचिस्तान के अन्य क्षेत्रों में भी रोड ब्लॉक पाए गए हैं, जो अधिक हमलों की योजना जैसा प्रतीत होता है।

बलूच ने कहा, "तुर्बत, पंजगुर और पसनी में सड़कें ब्लॉक कर दी गईं। बोलन, कोलपुर और मस्तुंग इलाकों में भी सड़कें अवरुद्ध की गईं। मस्तुंग इलाके में एक वाहन को आग लगा दी गई।"

यह पंजाब प्रांत के रहने वाले और बलूचिस्तान में काम करने वाले नागरिकों, श्रमिकों और मजदूरों पर किया गया नवीनतम लक्षित हमला है।

यह घटना ऐसे समय में हुई जब इस महीने की शुरूआत में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया था। इस घटना में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 26 बंधकों की मौत हो गई थी, जबकि ट्रेन को खाली कराने के अभियान के दौरान पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

बलूचिस्तान में पिछले कुछ समय से पंजाब प्रांत के नागरिकों को निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है। आतंकवादी पंजाबी श्रमिकों और मजदूरों की पहचान के बाद यात्री बसों, कोयला खदानों और यहां तक कि दुकानों और अन्य स्थानों पर हमला कर रहे हैं।

पिछले सप्ताह बलूचिस्तान के कलात जिले में अज्ञात हमलावरों ने पंजाब के कम से कम चार मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पिछले महीने बरखान जिले में पंजाब जा रहे सात यात्रियों को बस से उतारकर गोली मार दी गई थी।

अगस्त 2024 में बीएलए के उग्रवादियों ने पंजाब प्रांत के कम से कम 23 यात्रियों की हत्या कर दी थी। इन्हें पहचान के बाद बस से उतार दिया गया था और मुसाखाइल जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it