Top
Begin typing your search above and press return to search.

युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम को महज कुछ घंटे ही बीते थे कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी पुरानी फितरत दिखा दी

युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा
X

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम को महज कुछ घंटे ही बीते थे कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी पुरानी फितरत दिखा दी। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों से ड्रोन हमले, गोलाबारी और अन्य संदिग्ध हरकतें देखी गईं।

आप सांसद राघव चड्ढा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “महज तीन घंटे में पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन कर दिया! फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर समेत पंजाब के कई हिस्सों में ड्रोन देखे गए हैं। जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी और ड्रोन गतिविधि जारी है। पाकिस्तान एक धोखेबाज देश है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।”

raghav chadha.jpg

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया जा रहा है। लोगों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और सुरक्षित रहें।

Harsh Sanghvi.jpg

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जो पाकिस्तान कुछ घंटे पहले युद्धविराम की बात कर रहा था, वही अब भारतीय नागरिकों पर हमला कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में भारी गोलीबारी, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन घुसपैठ, दिखाते हैं कि एक आतंक को शरण देने वाले देश पर भरोसा नहीं किया जा सकता।”

swati maliwal.jpg

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “युद्धविराम का कोई अर्थ नहीं जब दुनिया का सबसे बड़ा आतंक सिंडिकेट सिर्फ लश्कर या जैश नहीं, बल्कि खुद पाकिस्तान है। उन पर भरोसा करना हथगोले से हाथ मिलाने जैसा है।”

Milind Deora.jpg

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बयान जारी कर कहा, “कैसा समझौता है यह? जब पाकिस्तान ने तीन घंटे में ही युद्धविराम तोड़ दिया। श्रीनगर, राजौरी, अखनूर, पुंछ, उधमपुर और नौशेरा में लगातार ड्रोन अटैक की खबरें आ रही हैं। सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसके साथ खड़े हैं। पाकिस्तान को उसके इस किए का मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए।”

Ajay Rai.jpg


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it